IND vs SL Series 2021 : Ind vs SL Live Match फ्री में कैसे देखे

IND vs SL Live Match 2021 : भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ODI और T20 सीरीज शुरू होगी हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दे कि ये सीरीज श्रीलंका में खेली जाने वाली हैं। आज हम आपको बताएंगे कि Free me Ind vs Sl Live Match Kaise Dekhe और भी सीरीज से जुड़ी कुछ अहम बाते तो चलिए जानते हैं-

भारत के अधिकतर स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड में होने के कारण श्रीलंका दौरे पर भारत ने अपनी दूसरी दर्जे की टीम भेजी है।  विराट कोहली की अनुपस्थिति में शिखर धवन को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान और भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान बनाया गया हैं। जबकि राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया है।

IND vs SL Live Match Kaise Dekhe 2021

इस बार Ind vs Sl Match 2021 को टेलीकास्ट करने के सभी राइट्स Sony Liv के पास है। इस लिए अगर आप इसे tv पर देखना चाहते हैं तो Sony Sports Ten या Sony Sports Network पर देख सकते हैं। इसके लिए आप dth या केबल ऑपरेटर से इन चैनल्स को एक्टिवेट करवा सकते हैं।


लेकिन अगर आप मोबाइल पर Ind vs Sl Live Match देखना चाहते हैं तो आप निचे बताए गए ऍप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनसे आप IND vs SL live match free देख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन एप्प के बारे में -

SonyLiv App पर फ्री में मैच कैसे देखे

भारत-श्रीलंका सीरीज लाइव देखने के लिए आप Sonyliv App की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप प्ले स्टोर से Sonyliv App Free Download कर सकते है। 

  • Sonyliv डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले अपना एकाउंट बनाए।
  • एकाउंट बनाने के लिए Facebook या Google account का यूज़ करें।
  • Account बनाने के बाद प्रीमियम पैक का सब्सक्रिप्शन लें।
  • या फिर किसी ऐसे नंबर से लॉगिन करें जिसमे रिचार्ज के साथ फ्री सब्सक्रिप्शन मिला हो।
  • अब live match के ऑप्शन पर क्लिक करें और क्रिकेट का लुफ्त उठाए।

Jio Tv पर Live Cricket

अगर आप एक jio user हैं तो ind vs sl series 2021 को अपने मोबाइल पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं तो इसके लिए बस आपको प्ले स्टोर से जिओ tv को डाउनलोड करना हैं। Jio tv को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और Sony Ten 3 चैनल को सेलेक्ट करें और लाइव मैच फ्री में देखे बिना किसी रिचार्ज किए। 

आप निचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Jio tv को डाउनलोड करें।
  • अब उसे ओपन करें और जिओ नम्बर के साथ Login करें।
  • अब सर्च बार में Sony ten लिख कर सर्च पर क्लिक करें।
  • इस तरह Sony Ten Sports के सभी चैनल्स आपके सामने होंगे।
  • अब आप अपनी भाषा के चैनल को सेलेक्ट करें और मैच का लुफ्त उठाये वो भी फ्री में।

Ind vs Sl Live Match Free

लेकिन अगर आप एक जियो यूजर नही और न ही आपके पास Sonyliv का सब्सक्रिप्शन हैं तो आप गूगल पर  ind vs sl live match का अपडेट फ्री में देख सकते हैं।

India vs Sri Lanka, ODI Series का पूरा शेड्यूल

दिनटीमस्‍थानसमय
18 जुलाईभारत बनाम श्रीलंकाआर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो 2:30 अपराह्न
20 जुलाईभारत बनाम श्रीलंकाआर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो 2:30 अपराह्न
23 जुलाईभारत बनाम श्रीलंकाआर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो 2:30 अपराह्न

IND vs SL T20  का पूरा शेड्यूल

दिनटीम समय
25 जुलाईभारत बनाम श्रीलंकाआर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो7:00 अपराह्न
27 जुलाईभारत बनाम श्रीलंकाआर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो7:00 अपराह्न
29 जुलाईभारत बनाम श्रीलंकाआर. प्रेमदासा स्‍टेडियम, कोलंबो7:00 अपराह्न
 
Q.1 भारत का श्रीलंका दौरा कब शुरू होगा?
 
Ans. भारत का श्रीलंका दौरा 2021 की शुरुआत 13 जुलाई 2021 से तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी।
 
Q.2 भारत बनाम श्रीलंका वनडे मैच कब कितने बजे शुरू होगा?
(Ind vs Sl match kab shuru hoga)
 
Ans: IND vs SL ODIs दोपहर 2:30 IST से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में शुरू होंगे।
 
Q.3 भारत बनाम श्रीलंका श्रृंखला का T20I चरण कब शुरू होगा?
 
Ans: श्रीलंका के भारत दौरे का टी20 चरण 21 जून से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में शुरू होगा।
 

Q.5 भारत बनाम श्रीलंका मैचों का सीधा प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

( Ind vs Sl live match kis channel par dekhe )

Ans: भारत बनाम श्रीलंका मैचों का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स एचडी/एसडी पर अंग्रेजी कमेंट्री के साथ और सोनी टेन 3 एचडी/एसडी पर हिंदी कमेंट्री के साथ उपलब्ध होगा।

Final Word

आज हमने इस पोस्ट में जाना कि India vs Sri lanka live match kase देखे और ind vs Sl match odi or t20 series मैच कब-कब हैं।

दोस्तो उम्मीद हैं आपको odi series 2021 ind vs sl live match कैसे देखे के बारे में ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लोगे तो इसे अपने social media जैसे faacebook , twitter आदि पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

0 Komentar

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel