IPL 2022: IPL मैच किस चैनल पर आयेगा

इस बार IPL 2022 का आयोजन BCCI द्वारा भारत में ही किया जा रहा हैं, इसके लिए बीसीसीआई ने मुंबई और पुणे के कुल 4 मैदानों के लिए चुना है. IPL 2022 के यहीं पर 26 मार्च 2022 से 29 मई 2022 तक के कुल 74 मैच खेले जायेंगे। ऐसे में ये जानना कि इस बार IPl के मैच कौनसे चैनल पर आयेंगे – IPL 2022 Kis Channel Par Aayega काफी ज्यादा जरुरी हो जाता हैं. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में -

IPL Match kis channel par aayega


IPL 2022 Kis Channel Par Aayega

IPL 2022 में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा रही है, जिसमे 2 नयी टीमें Lucknow Super Giants और Gujarat titans हैं। सभी टीमें एक दूसरे से कुल 2-2 और टोटल मिलाकर 14-14 मैच खेलेंगी। इन मैचों का लाइव प्रसारण आप अपने टीवी पर, ओटीटी प्लेटफार्म और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

IPL 2022 Kis Channel Par Aayega- आईपीएल 2022 के टेलीकास्ट के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और online telecast के rights Disney Hotstar के पास हैं, जो साल 2018 से आपको आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट दिखा रहा हैं। इस बार आईपीएल का 15वॉ सीजन होगा जो 8 भाषाओ में 24 ब्रॉडकास्ट चैनल पर लाइव दिखाया जायेगा। आईपीएल की कमेंट्री और लाइव प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी, तमिल तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा में उपलब्ध होगा।


Hotstar Par Ipl Match Kaise Dekhe- Disney Hotstar पर आईपीएल का लाइव मैच देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा, जिसके बाद आप हॉटस्टार की वेबसाइट पर और इसके मोबाइल ऐप पर आईपीएल 2022 का लाइव मैच देख सकते हैं। hotsar पर लाइव मैच देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Disney Plus Hotstar को डाउनलोड करें.
  • अब hotstar पर अपना अकाउंट बनाये.
  • अब आप टॉप साइड में दिख रहे Subscribe बटन पर क्लिक करें
  • अपने hotstar के प्लान को सेलेक्ट करें और पेमेंट कर दे.
  • अब आप अपने hotstar पर ipl match देख सकते हैं.

IPL 2022 Live Match Channel List

देशआईपीएल किस चैनल पर आयेगा
भारतस्टार स्पोर्ट्स
यूनाइटेड किंगडमस्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट
यूनाइटेड स्टेट्सविलो टीवी
ऑस्ट्रेलियाफॉक्स स्पोर्ट्स, युप्प टीवी
दक्षिण अफ्रीकासुपरस्पोर्ट
पाकिस्तानजियो सुपर
न्यूज़ीलैंडस्काई स्पोर्ट एनजेड (स्काई स्पोर्ट 2)
कैरेबियनफ्लो स्पोर्ट्स (फ्लो स्पोर्ट्स 2)
कनाडाविलो टीवी
बांग्लादेशचैनल 9
अफ़ग़ानिस्तानरेडियो टेलीविजन अफगानिस्तान (आरटीए)
नेपालयुप्प टीवी, नेट टीवी नेपाल, सिमटीवी नेपाल
श्रीलंकायप्प टीवी, एसएलआरसी, डायलॉग टीवी, PeoTV
मालदीवयप्प टीवी, मीडियानेट
सिंगापुरडिज़्नी + हॉटस्टार (स्टारहब टीवी+)

Free में IPL Kaise Dekhe 

उम्मीद हैं आपको ये पोस्ट पसंद आएगी . अगर पोस्ट पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.



0 Komentar

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel